Emergency Declaration: South Korea movie. यह ज़िंदगी अपनों के साथ के लिए बनी है।

Emergency Declaration जब मौत सामने हो तो व्यक्ति सबसे पहले अपनी जान की फिक्र करता है। यह सच है इसे छिपाया या झुठलाया नहीं जा सकता। जानवर भी इसी तरह से करते हैं वो अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं जब तक उन्हें उनकी जान पर न बन आये तब तक वो नहीं भागते। अपनी जान पर बन आने पर तो बिल्ली भी झपटे मारती है। दरअसल मैं यह बात इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैंने अभी एक फ़िल्म देखा है जिसका नाम है 'Emergency Declaration' यह फ़िल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है। इस फ़िल्म के Director: Han Jae-rim हैं और यह फ़िल्म साउथ कोरियन फ़िल्म है, साथ ही यह फ़िल्म बिग बजट फ़िल्म है। एक पायलट है जो फ़िल्म के आख़री में यह कहता है कि ' क्यों पैदा हुआ इस देश में' तो उसका साथी कॉ-पायलट कहता है। नहीं, यह बात नहीं है, बस वो लोग घबराए हुए हैं जैसे कि हम। फ़िल्म के नाम से ही आपको इस बात का अंदाजा तो लग ही गया होगा कि फ़िल्म किसी विपरीत परिस्थिति पर आधारित है। जी हाँ! फ़िल्म एक हवाई जहाज के अंदर की कहानी पर आधारित है जो 'hawai' जा रही है। फ़्लाइट के अंदर एक व्यक्ति है जिसके पास एक वायरस है जिसे उसने लैब में तैयार किया ह...