#super30
सचमुच , लंबी छलांग लगाने वाली मूवी है ।
मैं पूरे फ़िल्म के एक सीन में जाकर उलझ गया हूँ। "जब ह्रितिक (आनंद sir) कहते है कि सरस्वती पर सब का अधिकार है " तो मुझे बहुत खुशी हुई,परन्तु जब एक अमीर लड़के ने ये कहा कि sir इसमें हमारी क्या गलती है कि हम अमीर है ,
तो आनंद sir ने जबाब दिया कि तुमने सुबह से कुछ खाया है ?
अमीर लड़का कहता है :-हाँ
आनंद sir कहते है :-इन लोगो ने दो दिन से कुछ नही खाया ।
आनंद sir ने ये तो कह दिया ,पर उस लड़के के सवाल का सही उत्तर मुझे ,मेरे हिसाब से नही मिला ,,
अभी यही पर एक मौका था ,अमीर और गरीब के बच्चों को साथ लाने का, पर उस वक्त उन्होंने नही किया ,प्रतिशोध की भावना में उन्होंने अमीर और गरीब को एक नही होने दिया ,
जब आपको मौका मिला ,आपने नही किया ,तो फिर आपको कोई अधिकार नही है इस समाज को कोसने का, आप चाहते तो सुधार की यह चाभी घुमा सकते थे । पर अमीरों से हुई आपकी नफरत ने , फिर से अमीर और गरीब के बीच खाई बना दी।
अंत मे , फ़िल्म बहुत अच्छी है , प्रेरणा दायक है,उम्दा है ,संघर्ष को स्पष्ट करती है ।
बहुत अच्छे #आनंद sir🙏🙏🙏
#सचिन_sh_वत्स
सचमुच , लंबी छलांग लगाने वाली मूवी है ।
मैं पूरे फ़िल्म के एक सीन में जाकर उलझ गया हूँ। "जब ह्रितिक (आनंद sir) कहते है कि सरस्वती पर सब का अधिकार है " तो मुझे बहुत खुशी हुई,परन्तु जब एक अमीर लड़के ने ये कहा कि sir इसमें हमारी क्या गलती है कि हम अमीर है ,
तो आनंद sir ने जबाब दिया कि तुमने सुबह से कुछ खाया है ?
अमीर लड़का कहता है :-हाँ
आनंद sir कहते है :-इन लोगो ने दो दिन से कुछ नही खाया ।
आनंद sir ने ये तो कह दिया ,पर उस लड़के के सवाल का सही उत्तर मुझे ,मेरे हिसाब से नही मिला ,,
अभी यही पर एक मौका था ,अमीर और गरीब के बच्चों को साथ लाने का, पर उस वक्त उन्होंने नही किया ,प्रतिशोध की भावना में उन्होंने अमीर और गरीब को एक नही होने दिया ,
जब आपको मौका मिला ,आपने नही किया ,तो फिर आपको कोई अधिकार नही है इस समाज को कोसने का, आप चाहते तो सुधार की यह चाभी घुमा सकते थे । पर अमीरों से हुई आपकी नफरत ने , फिर से अमीर और गरीब के बीच खाई बना दी।
अंत मे , फ़िल्म बहुत अच्छी है , प्रेरणा दायक है,उम्दा है ,संघर्ष को स्पष्ट करती है ।
बहुत अच्छे #आनंद sir🙏🙏🙏
#सचिन_sh_वत्स
Comments
Post a Comment