Posts

Showing posts from 2024

फिल्म:- बर्लिन (Berlin) zee5

Image
फिल्म:- बर्लिन Berlin जो चुप होते हैं, उनकी भी एक कहानी होती है. बस उन्हें भी कोई सुनने वाला चाहिए... जो अच्छी शिक्षा और सालों की ट्रेनिंग के बाद भी किसी एजेंट में नहीं था, वो अशोक कुमार में था. और यही उन सभी सीक्रेट एजेंट के लिए ईष्या का विषय था. राज का पता चल जाना और अपनी जान बचाना दूसरे नंबर पर आता है. फिल्म बर्लिन के तीन मुख्य किरदार हैं, पुष्किन वर्मा, जगदीश सोढ़ी, और अशोक कुमार. अशोक कुमार का किरदार न तो सुन सकता है और न ही बोल सकता है, पर उसका दिमाग बाकी एजेंटों की तुलना में ज्यादा शार्प है. दरअसल यह फिल्म 1993 के साल पर आधारित है. जब भारत का संबंध अमेरिका के साथ कुछ ज्यादा ठीक नहीं था. लेकिन रसिया के साथ भारत का अच्छा रिश्ता था. भारत ने उस दौरान कई व्यापारिक रिश्ते रसिया के साथ कायम किया थे. जिसमें आधुनिक हथियारों की खरीद बिक्री भी शामिल था. लेकिन ये बात हमेशा से ही अमेरिका जैसे राष्ट्र को पसंद नहीं रहा है. अशोक कुमार एक ऐसी जगह पर काम करता था जहां रोजना कई सारे सीक्रेट एंजेट और एजेंसी के लोग आते थे. अशोक जैसे मूक वधिर लोगों को यहां इसीलिए काम दिया जाता था कि वो दो सीक्...