Posts

Showing posts from September, 2019

स्कूल से मेरी नफरत

Image
#स्कूल से मेरी नफरत --01       यही अगस्त का महीना था , मैं 8th क्लास में था , छोटी दी 10th में , मैं ,छोटी दी और शालू(मेरे क्लास की साथ ही साथ मेरे घर के बगल की) तीनो स्कूल जा रहे थे। मंगलवार का दिन था ,बारिश बहुत ज्यादा हो रही थी।                           मंगलवार का दिन इसलिए मुझे याद है क्योंकि सिर्फ इसी दिन जाते हुए मेरे कपड़े साफ होते थे सिर्फ जाते हुए । आते हुए नही । घर से स्कूल मुश्किल से 1km की दूरी पर होगी । बारिश हुई थी जमकर हुई थी रात से ही हो रही थी , मैं खुश था आज स्कूल नही जाना पड़ेगा , और जब स्कूल का समय आया बारिश छूट गयी। जैसे जैसे बारिश छूट रही थी मेरा मुँह उतर रहा था ,कुछ देर बाद बारिश बिल्कुल छूट गयी और मेरा मुँह प्रकीर्ति के सामने हारे हुए किसान की तरह हो गया था                        मेरी माँ, ना जाने उसे क्या मजा आता था मुझे स्कूल भेजते हुए। कितनी दफा तो मुझे बारिश में भीगते हुए भेजा था ,आज तो बारिश भी छूट गयी थी ,म...